वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, पूर्व विधायक ने किया शुभारंभ

चंपावत, 27 मार्च (हि.स.)। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चमदेवल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

एसएमसी अध्यक्ष अजय बिष्ट की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष अजय बिष्ट और प्रधानाचार्य राजेश जोशी ने विद्यालय की समस्याओं को पूर्व विधायक फर्त्याल के सम्मुख रखा। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे विद्यालय की समस्याओं को प्रमुखता से शिक्षा मंत्री के सम्मुख रखेंगे और हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनकी अतिथियों और अभिभावकों ने सराहना की। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल ने बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के साथ दर्जनों की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर