पहलगाम हमले के विरोध में चूरु के बाजार बंद, प्रदर्शनकारियों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
- Admin Admin
- Apr 26, 2025

चूरु, 26 अप्रैल (हि.स.)। चूरू में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शनिवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर हुए बंद का व्यापक असर देखा गया। मेडिकल सेवाएं सुचारू रहीं। शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्र सफेद घंटाघर, सुभाष चौक, गढ़ चौराहा, गुदड़ी बाजार, मोजसिया चौक, लाल घंटाघर, शास्त्री मार्किट, पुराना और नया बस स्टैंड समेत सभी व्यापारिक क्षेत्रों में दुकानें बंद रहीं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीएसपी सुनील झाझरिया के नेतृत्व में कोतवाली, सदर और रतननगर थाने का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर विनोद शर्मा ने बताया कि बंद पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री से सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की मांग की। साथ ही पाकिस्तान के साथ हुए समझौतों को निरस्त करने की मांग रखी। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गढ़ चौराहे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का पुतला जलाया और नारेबाजी की। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त करने और जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव