तामुलपुर में सेना की फायरिंग अभ्यास के दौरान आम नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
तामुलपुर (असम), 12 जनवरी (हि.स.)। तामुलपुर ज़िलांतर्गत मेनका टी गार्डन क्षेत्र में स्थित दरंगा शॉर्ट फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की 271 फील्ड वर्कशॉप कंपनी, ईएमई द्वारा 16 से 20 जनवरी तक स्मॉल आर्म्स फायरिंग एवं रेंज क्लासिफिकेशन अभ्यास आयोजित किया जाएगा।
इस अवधि के दौरान भारतीय सेना द्वारा फायरिंग रेंज तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में आम नागरिकों के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। जन सुरक्षा के हित में स्थानीय निवासियों से आह्वान किया गया है कि वे निर्धारित तिथियों के दौरान फायरिंग रेंज की ओर न जाएं तथा उस क्षेत्र से दूरी बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव हेतु जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है। सामान्य जनता से अपील की गई है कि वे इस सूचना को गंभीरता से लें।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



