सर्वेयर 50,000रु रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

मुंबई,18 अप्रैल ( हि. स.) । कोंकण संभाग में रायगढ़ जिले के भूमि लेखजोखा म्हसला स्थित कार्यालय के सर्वेयर और लिपिक 29वर्षीय विशाल भीमा रसाल को रायगढ़ भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग के दस्ते में कल रात लगभग आठ बजे मानगांव बस स्टैड पर शिकायतकर्ता से पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग द्वारा आज यह बताया गया कि रायगढ़ जिले म्हसला स्थित भूमि लेखजोखा कार्यालय के सर्वेयर और लिपिक 29वर्षीय विशाल भीमा रसाल से शिकायतकर्ता द्वारा स्वयं के भूखंड सर्वे क्रमांक 52/1 ब के आकार को नापने और आकलन कर उसका लेखा जोखा की प्रति देने हेतू कल 17अप्रैल 2025की शाम लगभग साढ़े पांच बजे संपर्क करने पर उन्होंने रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के बदले में पचास हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।यह राशि उन्होंने मानगाव बस स्टैड पर शिकायतकर्ता से मंगाई थी।इसके बाद शिकायतकर्ता ने तुरंत रायगढ़ ब्यूरो के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। जब शिकायतकर्ता मानगांव बस स्टैड पर कल रात 17अप्रैल को पर सर्वेयर और लिपिक 29वर्षीय विशाल भीमा रसाल के पास पचास हजार रुपए की रिश्वत लेकर पहुंचे , नियोजित रूप से रायगढ़ ब्यूरो द्वारा आरोपी लिपिक विशाल भीमा रसाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद ब्यूरो ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में रात साढ़े दस बजे रिश्वत लेने का मामला दर्ज कराया।यह कार्यवाही रायगढ़ ब्यूरो के पुलिस उपअधीक्षक शशिकांत पाड़वे के मार्गदर्शन में की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा