भाजपा चर्चा करे तो सत्र के दिन बढ़ाने को तैयार सरकार : सुक्खू
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

शिमला, 10 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले सोमवार को राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक हुई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बजट सत्र की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्षी दल भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि भाजपा पर ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली कहावत सटीक बैठती है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। यदि भाजपा सदन में बैठकर चर्चा करना चाहती है तो सरकार सत्र के दिन बढ़ाने के लिए भी तैयार है। लेकिन विपक्ष की भूमिका केवल वॉकआउट तक सीमित रह गई है जिससे सदन की कार्यवाही प्रभावित होती है। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को कांग्रेस से गए हुए नौ चैंपियन चला रहे हैं और अब भाजपा पांच गुटों में बंट गई है।
भूपेश बघेल के घर ईडी रेड पर जताई आपत्ति
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने पांच साल तक मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा की है और अब उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस तरह से परेशान करना गलत है और इस प्रकार का शोषण किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।
भारतीय क्रिकेट टीम को हिमाचल आने का न्योता
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हिमाचल आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने बिना एक भी मैच हारे यह ट्रॉफी जीती है, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री ने कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी टीम को परिवार के साथ हिमाचल आने का निमंत्रण दिया और कहा कि हिमाचल के किसी भी लग्जरी होटल में उनके ठहरने का पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की खूबसूरत वादियां हमेशा से खिलाड़ियों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही हैं और यदि भारतीय टीम यहां आती है तो यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा