मुख्यमंत्री ने एएजी दिलीप शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया

शिमला, 19 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) दिलीप शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। दिलीप शर्मा का 49 वर्ष की आयु में मंगलवार शाम पीजीआई चंडीगढ़ में बीमारी के कारण निधन हो गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिलीप शर्मा का इतनी कम उम्र में निधन अत्यंत दुखद है। वह एक कुशल और प्रतिभाशाली अधिवक्ता थे और पिछले दो वर्षों से बतौर अतिरिक्त महाधिवक्ता प्रदेश को अपनी मूल्यवान सेवाएं दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

दिलीप शर्मा का आज शिमला में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता अनूप रत्तन, बार काउंसिल के अध्यक्ष पीयूष वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और अधिवक्ता परिषद के सदस्य भी अन्तिम संस्कार के दौरान उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर