मुख्यमंत्री ने हड़ेटा में नवजीवन पार्क का किया शिलान्यास

शिमला, 11 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नादौन विधानसभा क्षेत्र के हड़ेटा में चार करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड लाइवलीहुड जनरेशन परियोजना (नवजीवन) का शिलान्यास किया। इस परियोजना के तहत चिल्ड्रन पार्क, वॉकिंग ट्रेल, योगा की सुविधा, कैफेटेरिया, वॉच टावर तथा तीन कॉटेज सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना से क्षेत्र में इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नादौन क्षेत्र के हड़ेटा में सबसे घना जंगल है, इसीलिए इस क्षेत्र का चयन पार्क बनाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे हमीरपुर में सड़कों का दोहरीकरण किया जा रहा है। गलोड़-भट्टा सड़क के साथ-साथ क्षेत्र की अन्य सड़कों को भी डबल लेन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा के बाद अब स्वास्थ्य क्षेत्र में हमीरपुर को अग्रणी बनाने के लिए काम कर रही है। डॉ. राधाकृष्णन हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय पर अब तक 470 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। भविष्य में यहां स्टेट ऑफ आर्ट कैंसर संस्थान बनने जा रहा है जिसके लिए 85 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने बिना स्टाफ और संसाधनों के सरकारी संस्थान खोल कर इन्हें कमजोर किया, लेकिन प्रदेश सरकार इसमें सुधार कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में अत्याधुनिक मशीनें स्थापित करने के लिए 1500 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य सुविधाओं से बीमारी की सटीक पहचान हो पाएगी और लोगों को सस्ता व बेहतर इलाज मिलेगा। आईजीएमसी शिमला में 27 करोड़ रुपये से पैट स्कैन और टांडा, हमीरपुर, नेरचौक चिकित्सा महाविद्यालय और अटल सुपर स्पेशिएलिटी चिकित्सा संस्थान चमियाणा में ‘3-टेस्ला’ एमआरआई मशीनें स्थापित की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि किसी को भी प्रदेश की संपदा को लूटने नहीं दिया जाएगा और राज्य सरकार लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इन निर्णयों से गरीब वर्ग प्रभावित नहीं होगा। राज्य सरकार प्रदेश का एक समान विकास सुनिश्चित कर रही है और आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से क्षेत्र की जनता उन्हें आशीर्वाद दे रही है। उन्होंने कहा कि गलोड़ की 12 पंचायतें परिसीमन के बाद जब नादौन विधानसभा क्षेत्र में सम्मिलित हुईं तो यहां की जनता कहती थी कि क्षेत्र से कभी कोई मंत्री नहीं रहा, लेकिन आज आपको मुख्यमंत्री मिला है।

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हड़ेटा में नया पटवार सर्किल खोलने के साथ-साथ नया पंचायत घर बनाने की घोषणा भी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर