एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जम्मू के कमांडर ने एसएमवीडीयू का दौरा किया

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जम्मू के कमांडर ने एसएमवीडीयू का दौरा किया


कटरा, 12 अप्रैल । एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जम्मू के कमांडर ब्रिगेडियर डी.एन. पांडे ने विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों की समीक्षा और बातचीत करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) का दौरा किया। उनके साथ 6 जम्मू-कश्मीर बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुमित बाना भी थे जिन्होंने कैंपस दौरे और बातचीत सत्र में भी हिस्सा लिया। दौरे के दौरान ब्रिगेडियर पांडे को एसएमवीडीयू में कैडेटों द्वारा की गई विभिन्न एनसीसी गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।

पांडे और कमांडिंग ऑफिसर ने एसएमवीडीयू के कुलपति प्रोफेसर प्रगति कुमार के साथ भी बैठक की। चर्चा एनसीसी भागीदारी बढ़ाने और विश्वविद्यालय ढांचे के भीतर कैडेट विकास के अवसरों का विस्तार करने पर केंद्रित थी। कुलपति ने चरित्र निर्माण में एनसीसी की भूमिका के लिए सराहना व्यक्त की और निरंतर संस्थागत समर्थन का आश्वासन दिया।

   

सम्बंधित खबर