पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में उतरे प्रतियोगी छात्र
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

जयपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। गोनेर रोड स्थित निशुल्क अशोक लाइब्रेरियन कंप्यूटर सेंटर के तत्वावधान में सैकड़ों प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करते हुए बुधवार देर शाम होटल ऑबरॉय से लेकर कल्लु की होटल तक कैंडल मार्च निकाला और आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय लोगों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। छात्र-छात्रों के साथ शामिल हुए अन्य लोगों ने आतंकवादियों के इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से कठोर से कठोर कदम उठाने और आतंकियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की।
लाइब्रेरियन संस्थापक अशोक जागिड़ ने बताया कि हमारा ये कैंडल मार्च का उद्देश्य किसी तरीके से राजनीति करना नहीं है। सिर्फ हमारे कैंडल मार्च का उद्देश्य ये है कि भारत सरकार अगर आतंकवादी देश के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाती है तो पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है। हर भारतीय अब आतंकवाद देश को ये दिखाना चाहता है कि पूरा देश एकजुट है,चाहे वो किसी भी धर्म या जाति से हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश