चकबंदी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: सीआरओ

चकबंदी कार्यो को समय से करे पूरा :सीआरओ*चकबंदी कार्यो को समय से करे पूरा :सीआरओ*

--नक्शा बनाते समय सभी किसानों के हितों का ध्यान रखा जाए : सीआरओ

गोरखपुर, 13 जून (हि.स.)। भिन्न-भिन्न स्थानों पर एक व्यक्ति के खेतों को एक स्थान पर एकत्रित करने के लिए कराए जा रहे जनपद के 59 गांवों में चकबंदी का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। चकबंदी कार्यों में तेजी लाने और समय पर पूरा करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की गई।

मुख्य राजस्व अधिकारी वर्मा ने चकबंदी कार्यों में तेजी लाने और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। सीआरओ ने एसओसी सहित चकबंदी विभाग के अन्य अधिकारियों को स्पष्ट किया कि चकबंदी में किसी तरह की अनियमितता स्वीकार नहीं की जाएगी। नक्शा बनाते समय सभी किसानों के हितों का ध्यान रखा जाए। चकबंदी निदेशालय के निर्देशों का पूरी तरह पालन करने को कहा। जिन 59 गांवों में चकबंदी कार्य चल रहे हैं, वहां प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। चकबंदी न्यायालय में लम्बित वादों को समय पर निपटाया जाए। पुराने वादों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए गए। जहां कार्य की प्रगति धीमी है, वहां अतिरिक्त टीमें लगाकर तेजी लाई जाए। खतौनी सत्यापन के कार्य भी समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। नए गांवों में चकबंदी प्रक्रिया शुरू करने के लिए नियमों का पालन करते हुए तेजी से काम शुरू किया जाए।

बैठक में एसीएम राजू कुमार, एसीएम केशरी नंदन तिवारी, बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर