निकाय चुनाव : कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को बनाया जिला प्रभारी, सौंपी जिम्मेदारी
- Admin Admin
- Nov 28, 2024
देहरादून, 28 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूर्व में जारी जिला प्रभारियों की सूची में आंशिक संशोधन करते हुए वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न जिलों का प्रभारी नियुक्त किया है।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (संगठन एवं प्रशासन) मथुरादत्त जोशी ने बताया कि यह निर्णय प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर लिया गया है। नियुक्त प्रभारी नेताओं का उद्देश्य निकाय चुनावों की तैयारी एवं संचालन को सुचारू बनाना है।
इन जिला प्रभारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
देहरादून में पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, हरिद्वार में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, उत्तरकाशी में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, चमोली में विधायक मदन सिंह बिष्ट, टिहरी में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग में पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पौड़ी में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पिथौरागढ़ में प्रदेश महामंत्री भागीरथ भट्ट, चंपावत में पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल, अल्मोड़ा में विधायक हरीश धामी, बागेश्वर में पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, नैनीताल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, उधमसिंह नगर में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत जिला प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
एक सप्ताह के अंदर मांगी रिपोर्ट
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जनपदों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करें। साथ ही आगामी एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौंपें।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण