कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जीएमसी अस्पताल का दौरा कर पुंछ में घायलों की जानकारी ली

जम्मू, 8 मई (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं जेकेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा पूर्व एमएलसी प्रभारी पीसीसी मुख्यालय वेद महाजन, मुख्य मीडिया समन्वयक नीरज गुप्ता के साथ आज जीएमसी अस्पताल जम्मू का दौरा किया तथा कल पुंछ जिले में पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल हुए लोगों के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने मेडिकल कॉलेज जम्मू के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष गुप्ता तथा वहां मौजूद अन्य डॉक्टरों से घायलों की स्थिति तथा उपचार के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। घायलों ने डॉक्टरों तथा स्टाफ द्वारा उनके लिए उपलब्ध उपचार तथा सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।

प्रिंसिपल ने बताया कि उनके पास इस उन्नत उपचार के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा सभी घायलों पर उपचार का असर हो रहा है सिवाय एक मरीज के जिसे पीजीआई के बाहर रेफर किया गया था। प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि स्वयंसेवक अब तक आवश्यकतानुसार रक्तदान कर रहे हैं तथा उन्होंने सभी से सहयोग मांगा।

भल्ला ने अस्पताल प्रशासन को आश्वासन दिया कि यदि और अधिक आवश्यकता हुई तो वे हर प्रकार की सहायता प्रदान करेंगे तथा स्वयंसेवक पहले से ही सहायता प्रदान कर रहे हैं तथा रक्तदान कर रहे हैं। घायलों ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें अभी तक कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है। कांग्रेस नेताओं ने संबंधित प्रशासन से अपील की कि घायलों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि उन्हें परेशानी न हो। घायलों में से एक बिहार का निवासी है तथा पुंछ में सिविल विभाग में ड्यूटी पर था। कांग्रेस पार्टी इस समय पूरी तरह से सशस्त्र बलों सरकार तथा सीमावर्ती लोगों के साथ है।

उन्होंने पुंछ, राजौरी, उरी, कुपवाड़ा आदि में नागरिक आबादी को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की निंदा की जो पाकिस्तान के शर्मनाक तथा अमानवीय रवैये को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सेना के साथ है ताकि आवश्यकता के अनुसार आगे बढ़े तथा पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले पीओके क्षेत्रों को खाली करवाए। यह सरकार और सशस्त्र बलों को तय करना है। हम इस समय अपनी सेनाओं और लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर