राहुल गांधी पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट

लखनऊ, 20 फरवरी(हि.स.)। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुँचे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी सहित तमाम नेताओं ने स्वागत किया।

संसदीय क्षेत्र रायबरेली में दो दिवसीय दौरे पर आये नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से आम लोगों के लिए प्रस्तुत हो रहे बजट पर भी संक्षिप्त चर्चा की। उन्होंने अपने दो दिनों के विकास कार्यक्रमों एवं विशेष रूप से कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की जानकारी लिया। राहुल गांधी का एयरपोर्ट के बाहर निकलने तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर, हाथों में ​तख्तियां लेकर स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर