केंद्र सरकार ने किया 21 मिलियन यूएस डॉलर का दुरुपयोग : कुलदीप राठौर
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

शिमला, 04 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर 21 मिलियन डॉलर की अमेरिकी सहायता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने आशंका जताई है कि इस राशि का इस्तेमाल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में किया गया है।
राठौर ने मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वयं स्वीकार किया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोटर टर्नआउट के लिए यह सहायता दी थी। भारत को ऐसी किसी विदेशी मदद की जरूरत नहीं है। ऐसे में यह संदेह पैदा होता है कि क्या महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे इस धनराशि से प्रभावित किए गए हैं?
राठौर ने आगे कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में नए मतदाता रातों-रात जोड़े गए। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने कहा कि विश्व के परिपक्व लोकतंत्रों में अब भी बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाते हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के करीबी मित्र ट्रंप स्वयं ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठा चुके हैं। अब देखना यह होगा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने मित्र की इस राय को सुनते हैं या नहीं।
कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बागवानी से जुड़े एक वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट में भी अनियमितताओं का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश को 1,134 करोड़ रुपये का वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट मिला था, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद इस राशि का समुचित उपयोग नहीं किया गया। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग करते हुए इसे विधानसभा में उठाने की बात भी कही।
प्रदेश कांग्रेस संगठन को लेकर कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हाल ही में नियुक्त कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर संगठन की स्थिति पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि रजनी पाटिल एक अनुभवी नेता हैं और प्रदेश कांग्रेस की परिस्थितियों से भली-भांति परिचित हैं। ऐसे में उन्हें गुमराह नहीं किया जा सकता। कांग्रेस आलाकमान द्वारा जो भी फैसला लिया जाएगा वह पार्टी के हित में होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा