बारामूला कोर्ट के मालखाना में गलती से फटा ग्रेनेड, पुलिस का एक जवान घायल
- Admin Admin
- Oct 24, 2024
बारामूला, 24 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के कोर्ट परिसर में स्थित मालखाना में गुरुवार को अचानक ग्रेनेड फटने से जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया। विस्फोट के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार आज दिन में करीब 1ः05 बजे बारामूला कोर्ट के मालखाना में गलती से ग्रेनेड फट गया, जिससे वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसका उपचार जारी है। पुलिस आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया है।
-----------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता