नवजात बच्ची को दंपति ने 2 लाख में बेचा, तीन गिरफ्तार

गुवाहाटी, 05 अप्रैल (हि.स.)। गुवाहाटी की भागागढ़ पुलिस ने नवजात बच्ची को बेचने के कार्य में शामिल एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

भागांगढ़ पुलिस सूत्रों से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में जन्मी एक बच्ची को 30 मार्च को दो लाख रूपये के ऐवज में बच्ची के माता-पिता द्वारा बेचा गया था। पहले से दो बच्ची के माता-पिता ने अपनी तीसरी बेटी को नलबाड़ी के कुलेश तालुकदार और भास्कर तालुकदार को दो लाख रूपये में बेचा था।

नवजात बच्ची की खरीद-बिक्री में मध्यस्थता करने वाली एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस इस मामले में बच्ची को खरीदने वाले दंपति कुलेश तालुकदार और भास्कर तालुकदार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस इस संबंध में दर्ज शिकायत के आधार पर मामले में शामिल अन्य आरोपितों, खासकर नर्स की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर