महावीर जयंती पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

कोलकाता, 10 अप्रैल (हि.स.) । महावीर जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डाक्टर सी. वी. आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। दोनों नेताओं ने भगवान महावीर के अहिंसा और शांति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
राजभवन की ओर से जारी एक बयान में राज्यपाल बोस ने कहा, भगवान महावीर के उपदेश हम सभी को अहिंसा, आध्यात्मिक उत्थान, आत्म-विकास और आपसी भाईचारे के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें, ताकि हम शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और प्रगति को प्राप्त कर सकें।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,
महावीर जयंती के इस पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान महावीर के शांति, सत्य और अहिंसा के संदेश हम सभी को प्रेरित करें।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में महावीर जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है और सभी सरकारी कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर