राेहतक जेल में  लगी अदालत, सुनवाई के बाद पांच कैदी रिहा

4 मुकदमों की सुनवाई उपरांत पांच बंदियों को किया गया रिहा

रोहतक, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिला कारागार में लगी अदालत में बुधवार काे चार मामलों पर सुनवाई की गई। अदालत में सुनवाई के बाद पांच कैदियों को रिहा किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने जिला जेल परिसर में एक जेल लोक अदालत का आयोजन किया। डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि इस महीने की दूसरी जेल लोक अदालत थी। इन दोनों लोक अदालतों में 4 मुकदमों की सुनवाई की गई तथा 5 बंदियों को रिहा किया गया।

इसी के साथ सचिव ने जिला जेल में उपस्थित बंदियो तथा कैदियों को नशा न करने के लिए शपथ दिलाई और उनसे यह वादा लिया कि वह भविष्य में नशा न करेंगे तथा अपने जीवन को सुचारू रूप से चलाएंगे। इसके साथ-साथ सीजेएम के नेतृत्व में बाबा मस्तनाथ स्कूल कॉलेज आफ लॉ के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति के बारे में एक नाटक प्रस्तुत किया तथा जिला जेल में बंदी व कैदियों को प्रेरित किया कि वह भविष्य में नशा ना करें।

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला जेल में उपस्थित बुजुर्ग कैदियों और ला इलाज बीमारी से ग्रस्त कैदियों व बंदीयो से मुलाकात की उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली और उनकी सेहत के लिए किए जाने वाले हर संभव प्रयास के लिए कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर जिला जेल अधीक्षक, उप अधीक्षक व अन्य स्टाफ मेंबर भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर