अजमेर, 9 दिसंबर (हि.स.)। सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल कैंपस में सोमवार को ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर जेल अधीक्षक मौके पर पहुंचे और सिविल लाइन थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर ड्रोन को कब्जे में लेकर जेल प्रशासन की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
जेल कैंपस में सोमवार काे एक सफाई कर्मचारी को कोने में छोटा सा ड्रोन मिला था। कर्मचारी के द्वारा जेल स्टाफ को इसकी सूचना दी गई। स्टाफ की सूचना पर जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ मौके पर पहुंच गए। जेल प्रशासन की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। जेल प्रशासन की ओर से सिविल लाइन थाना पुलिस को ड्रोन सुपुर्द किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में रेंज डीआईजी ओम प्रकाश खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि हाई सिक्योरिटी जेल में ड्रोन मिलने की सूचना मिली थी। मामले में शिकायत मिलने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने मामले में कहा कि स्टाफ को जेल कैंपस में यह ड्रोन मिला था। उच्च अधिकारियों को ड्रोन के बारे में अवगत करवा दिया गया है। ड्रोन सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले की शिकायत भी थाने में दे दी है। ड्रोन जेल में कैसे पहुंचा इसे लेकर पुलिस जांच करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित