हिसार : नर नील गाय को मारने का कानून बनाने के विरुद्ध गौरक्षकों ने किया प्रदर्शन

हिसार, 12 फरवरी (हि.स.)। सरकार द्वारा नर नील गाय को मारने की अनुमति देने और कानून बनाने के विरोध में टीम एएसडब्ल्यूओ के संस्थापक सिद्धार्थ गौड़ के नेतृत्व में सैंकड़ों गौरक्षकों ने बरवाला चुंगी पर विरोध प्रदर्शन किया। सिद्धार्थ गौड़ ने बुधवार को प्रदर्शन के दौरान सरकार के इस काले कानून की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए तथा पशु हत्या को घोर पाप व जघन्य अपराध बताते हुए कहा कि अगर ये कानून वापस नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए वे पूरे राज्य के हर जिले व हर कस्बे में जाकर रोष प्रदर्शन करेंगे और आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेंगे। प्रदर्शन के दौरान ऑटो मार्केट एसोसिएशन के प्रधान सुभाष बड़गुज्जर ने साथ में आकर पूरी मार्केट बंद करने की बात कही। इस मौके पर कृष्ण कुमार, भगता गुज्जर, बिट्टू गर्ग, अभिमन्यु खटाना, विवेक, हर्षित लांबा, अमित जांगू, बिंटू सैनी, दयाराम सैनी, मोहित गिल, नरेश कबाड़ी, जनक गौड़, दीपक बिश्नोई, प्रवीण, विकास, विनोद खिलेरी, अमित श्योराण आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर