प्रधानमंत्री मोदी का आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष, कहा- झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
नई दिल्ली, 2 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपनी हार को देखते हुए हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है। दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। पार्टी के नेता उसे छोड़कर जा रहे हैं। पार्टी अब जनता के सामने बेनकाब हो गई है।
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को दिल्ली में आरके पुरम सेक्टर 12 में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 8 फरवरी के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और अगले महीने इसी दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। 8 मार्च तक दिल्ली की बहनों के खातों में ढाई हजार रुपये पहुंचाना शुरू हो जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वसंत पंचमी से मौसम में बदलाव होना शुरू होता है। तीन दिन बाद 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया वसंत आने वाला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। वे दिल्ली वालों को गारंटी देते हैं कि उनकी हर मुसीबत और हर परेशानी को समाप्त करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के हर परिवार को खुशहाल करना डबल इंजन सरकार का लक्ष्य है। वह चाहते हैं कि दिल्ली इस बार भाजपा को मौका दे।
उन्होंने कहा कि इस साल के बजट से मध्यम वर्ग राहत महसूस कर रहा है। हमारी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आमदनी को कर मुक्त कर दिया है। इससे मध्यम वर्ग के हजारों रुपये बचेंगे। भाजपा मध्यम वर्ग को सम्मान देती है और ईमानदार करदाताओं को पुरस्कार देती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा