अवैध खनन पर कार्रवाई, जम्मू जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जेकेपी द्वारा 05 वाहन जब्त।
- Admin Admin
- Jul 20, 2025

जम्मू, 20 जुलाई (हि.स.)। अवैध खनन के विरुद्ध अभियान और उल्लंघनकर्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए जम्मू पुलिस ने अवैध खनन और सार्वजनिक संसाधनों से धन कमाने में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई शुरू की है।
पिछले कुछ दिनों में जम्मू जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चलाए गए एक औचक अभियान में
पुलिस पोस्ट (पीपी) सिधरा ने बिना फॉर्म-ए के अवैध खनन में शामिल 01 डम्पर और 02 जेसीबी जब्त किए जिनमें
रेत से लदी जेसीबी पंजीकरण संख्या जेके 19/8610।
व पंजीकरण संख्या जेके 14सी/3519। शामिल है।
वहीं डम्पर पंजीकरण संख्या क्रमांक जेके 02बी एक्स/2766 भी शामिल है।
पुलिस चौकी पौनीचक ने पंजीकरण संख्या जेके 02सी जी/3401
वाले एक टिपर को रेत से लदा और बिना प्रपत्र के पाया।
पुलिस चौकी जौरियां ने पंजीकरण संख्या जेके 02 सीइस/2823 वाले एक टिपर को रेत से लदा और बिना प्रपत्र के पाया।
इन वाहनों को हिरासत में लेने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए जिला खनन अधिकारी को सूचित किया गया।
अधिकारी ने कहा कि जम्मू पुलिस सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और क्षेत्र में अवैध खनन की समस्या को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता