नवीन अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय सृजन करने के लिए राज्य सरकार अधिकृत -राजस्व मंत्री

जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 के तहत राज्य सरकार प्रदेश में नवीन अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सृजन करने के लिए अधिकृत है।

राजस्व मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट दौसा के क्षेत्राधिकार में दौसा, महवा, लवाण, सिकराय, नांगल राजावतान, मंडावर, सैंथल एवं बांदीकुई उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय शामिल हैं। इसी प्रकार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट लालसोट के क्षेत्राधिकार में लालसोट एवं रामगढ़-पचवारा उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय शामिल हैं।

इससे पहले विधायक भागचंद टांकडा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री ने बताया कि वर्तमान में दौसा जिले में दो अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय दौसा एवं लालसोट संचालित है। उन्होंने बताया कि बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र की तहसील बांदीकुई में नवीन अतिरिक्त जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय खोलने संबंधी कोई भी प्रस्ताव विभाग स्तर पर विचाराधीन नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर