जेकेसीए ग्राउंड में वीसी इलेवन और प्रिंसिपल इलेवन के बीच क्रिकेट मैच आयोजित
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
जम्मू, 15 जनवरी (हि.स.)। जीजीएम साइंस कॉलेज जम्मू के प्रिंसिपल डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता और जीजीएम साइंस कॉलेज के प्रभारी फिजिकल डायरेक्टर डॉ. देविंदर कुमार शर्मा की पहल पर बुधवार को जेकेसीए ग्राउंड, जम्मू में एक रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
प्रिंसिपल इलेवन और वीसी इलेवन के बीच आयोजित इस मैच का उद्देश्य क्लस्टर यूनिवर्सिटी, स्कूलों और घटक कॉलेजों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के बीच स्वस्थ खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू के क्लस्टर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.एस. चंद्रशेखर थे जिन्होंने मैच से पहले दोनों टीमों के साथ बातचीत की और टॉस कराया। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य प्रशासन ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने सम्मानित अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में जम्मू क्लस्टर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, विभिन्न संकायों के डीन और जेकेसीए के अधिकारी विवेक खजूरिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। टॉस जीतने के बाद उनके कप्तान डॉ राहुल कैत के नेतृत्व में प्रिंसिपल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 144 रनों का प्रतिस्पर्धी कुल स्कोर बनाया। डॉ लोकिंदर सिंह (34 रन), प्रो राजेश भारद्वाज (33 रन) और डॉ रोहित भारद्वाज (20 रन) का प्रमुख योगदान रहा। गेंदबाजी में, वीसी इलेवन के डॉ देविंदर कुमार शर्मा और उनके कप्तान प्रो अरुण कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट लिए।
जवाब में वीसी इलेवन ने केवल 17.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 145 रन बनाए। प्रिंसिपल इलेवन के गेंदबाज अभिनंदन ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। डॉ. देविंदर कुमार शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में प्रतिभागियों के बीच उल्लेखनीय खेल भावना और सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि प्रो. के.एस. चंद्रशेखर, कुलपति, क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू ने संकाय और कर्मचारियों के बीच टीम वर्क, अनुशासन और स्वस्थ कार्य-जीवन संतुलन को बढ़ावा देने में खेलों के महत्व पर जोर दिया। जीजीएम साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता ने भी शैक्षणिक संस्थानों के भीतर पारस्परिक संबंधों को मजबूत करने में ऐसे आयोजनों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा