अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की प्रतिबंधित सिगरेट बेचने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की सिगरेट बेचने वाले दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से छह लाख रुपये मूल्य की अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की 58,500 प्रतिबंधित सिगरेट बरामद की गई है। आरोपितों की पहचान मुबारकपुर निवासी नरेश गुप्ता और विजय गुप्ता के रूप में हुई है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कोटला मुबारकपुर क्षेत्र में प्रतिबंधित सिगरेटों बेची जा रही है। पूरे रैकेट का पता लगाने और आरोपितों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठिन किया गया। 25 दिसंबर को टीम ने कोटला मुबारकपुर के लक्ष्मी काम्प्लेक्स की दुकान नंबर 944 स्थित गणपति ट्रेडर्स पर छापा मारा।
उक्त परिसर में छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित 3,300 सिगरेट मिलीं। परिसर नरेश गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा था जिसे उसे उक्त दुकान से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, नरेश की निशानदेही पर उसके घर से प्रतिबंधित 55,200 सिगरेट बरामद की गईं।
पूछताछ में नरेश ने बताया कि वह मेसर्स वीरेंद्र सिगरेट स्टोर के विजय गुप्ता नामक व्यक्ति के साथ इन प्रतिबंधित सिगरेटों का काराेबार कर रहा था। इसके बाद मुबारकपुर के पंजाबी बाजार स्थित मेसर्स वीरेंद्र सिगरेट स्टोर के परिसर में छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित सिगरेटों की कुल मात्रा 3200 बरामद की गई।
यहां से विजय काे दबाेचा गया।
जब्त सिगरेट के डिब्बों पर भारत सरकार के परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी वैधानिक चेतावनी नहीं है। पुलिस के मुताबिक, नरेश तीन साल से सिगरेट की दुकान चला रहा है और विजय गुप्ता का परिवार 25 साल से सिगरेट के कारोबार से जुड़ा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी