480 ग्राम चरस के साथ पंडोह पुलिस ने धरे तीन हरियाणवी
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
मंडी, 08 फ़रवरी (हि.स.)। पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने अपनी टीम के साथ हरियाणा के तीन युवकों को 480 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पंडोह चौकी प्रभारी अनिल कटोच शुक्रवार रात को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर गश्त पर थे और कैंची मोड़ के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान कुल्लू से तरफ से एक कार नंबर एचआर 41 एल 6809 आई जिसे जांच के लिए रोका गया तो इसमें 480 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई। गाड़ी में सवार 30 वर्षीय मुकेश पुत्र राम फुल, 35 वर्षीय जोगिंद्र पुत्र मंगल और 32 वर्षीय चेतन पुत्र राम फुल को गिरफ्तार कर लिया है। यह तीनों आरोपी हरियाणा के कैंथल जिला के डाड गांव के रहने वाले हैं। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि चरस की यह खेप कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा