नार्काे-आतंकवाद में शामिल अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा- डीजीपी प्रभात
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

पुलवामा, 21 मार्च (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में नार्काे-आतंकवाद में शामिल अपराधियों पर कार्रवाई तेज करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में एक जनता दरबार को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी प्रभात ने कहा कि नारको-आतंकवाद में शामिल अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा।
डीजीपी ने इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या आने वाले दिनों में बर्फ पिघलने के कारण घुसपैठ बढ़ने की कोई संभावना है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की तरह भविष्यवाणी न करें। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और अधिक जनता दरबार आयोजित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता