फरीदाबाद : हत्या व चोरी के मामलों में वांछित अपराधी हथियार सहित काबू
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

फरीदाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। हत्या, स्नैचिंग व चोरी के सात मामलों में वांछित अपराधी को अपराध शाखा सेक्टर-56 पुलिस टीम ने अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने इरफान निवासी खतोपट्टी मोहल्ला गांव तिगांव फरीदाबाद को सेक्टर-24 मुजेसर एरिया फरीदाबाद से काबू किया है, जिससे देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी इरफान से पूछताछ में सामने आया कि वह छह हजार रु में देसी कट्टे को राजीव कॉलोनी फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी आटो चलाता है। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर पुर्व मे हत्या, स्नैचिंग व चोरी सहित कुल पांच मामले दर्ज है। पूछताछ के बाद आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर