मुमुक्षु करुणा के वरघोड़े में उमड़ा जन समूह

जोधपुर, 30 सितम्बर (हि.स.)। जिले के शेरगढ़ तहसील के केतु कलां गांव की बेटी मुमुक्षु करुणा गुलेच्छा सात अक्टूबर को साधु मार्गी जैन परम्परा के राष्ट्रीय संत आचार्य रामेश से भीलवाड़ा में दीक्षा ग्रहण करेंगी। मुमुक्षु करुणा गुलेच्छा का वरघोड़ा केतु कलां गांव के विभिन्न क्षेत्रों से निकाला गया। वरघोड़ा में भगवान महावीर स्वामी, जैन धर्म, अहिंसा परमो धर्म, आचार्य रामेश के जयकारे के साथ बैंड, बाजा एवं भजन, गीतों के साथ विशाल जन समूह उमड़ पड़ा। वरघोड़ा के बाद राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, केतु में दीक्षार्थी मुमुक्षु करुणा गुलेच्छा का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।

अभिनन्दन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने कहा कि मुमुक्षु बहन करुणा ने संयम पथ अपनाकर इस धरती का गौरव बढ़ाया है। जैन संघ,केतु की ओर से दीक्षार्थी बहन मुमुक्षु करुणा गुलेच्छा के साथ-साथ माता उषा और पिता हीरालाल दादा रेखचंद गुलेच्छा एवं सभी अन्य परिवार जनों का भी अभिनन्दन किया गया। इस दौरान मुमुक्षु करुणा गुलेच्छा ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व जब पहली बार आचार्य रामेश के चातुर्मास में शामिल होने का मौका मिला तभी वैराग्य उत्पन्न हो गया।

दीक्षार्थी अभिनन्दन समारोह में प्रमुख वक्ता पूर्व राष्ट्रीय महामन्त्री गौतम पारख एवं अभिनन्दन समारोह के अध्यक्ष, वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र गांधी, केतु सरपंच नाथू सिंह राठौड़, राष्ट्रीय महामन्त्री सुरेश बच्छावत, उपाध्यक्ष पूनमचन्द सुराणा, राष्ट्रीय मंत्री तनसुख गुलेच्छा, समता युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित बम्ब, पूर्व अध्यक्ष अतुल पगारिया, भीलवाड़ा संघ के चातुर्मास संयोजक सुरेन्द्र संकलेचा, धनपत नाहर, पारसमल कूकड़ा, जोधपुर साधुमार्गी अध्यक्ष बहादुरचन्द मणोत, महामंत्री सुरेश सांखला, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेमिचन्द पारख, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री गुलाब चौपड़ा, पूर्व अध्यक्ष जोधपुर संघ जसराज चौपड़ा, पूर्व अध्यक्ष पारसमल सांखला, उपाध्यक्ष सुबोध मिन्नी, युवा संघ अध्यक्ष रमेश मालू, जोधपुर महिला मंडल अध्यक्ष मंजू चौपड़ा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर