करंट लगने से कक्षा आठ का छात्र बुरी तरह झुलसा 

अररिया, 07 जनवरी(हि.स.)।

स्कूल को डंप कर सेल्फी और रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक के बगल में चढ़ा आठ क्लास का छात्र हाई वोल्टेज बिजली तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया।घटना नरपतगंज थाना क्षेत्र के दरगाहीगंज का है। गेरूआ धार के पास रेलवे ट्रैक के बगल में हाई वोल्टेज वाले बिजली तार के गार्डर पर चढ़कर छात्र सेल्फी लेने के साथ वीडियो और रील बना रहा था। इसी क्रम में उन्हें करंट लग गई और बुरी तरह झुलस गया।

सूचना के बाद परिजन और ग्रामीण छात्र को लेकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक इलाज के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ नवल किशोर ने नाजुक स्थिति देखते हुए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर किया। लेकिन परिजन झुलसे छात्र को लेकर नेपाल के विराटनगर नोबेल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए। घायल 16 वर्षीय छात्र सरवर कुमार पिता महेश यादव नरपतगंज के दरगाहीगंज के वार्ड संख्या नौ का रहने वाला बताया जाता है।वह मध्य विद्यालय दरगाहीगंज में क्लास आठ का छात्र बताया जाता है।

मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सरवर कुमार अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर से स्कूल के लिए निकला था।लेकिन स्कूल न जाकर वह स्कूल से करीबन दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित छतरु यादव के घर साइकिल लगाकर मोबाइल लेकर गेरूआ धार के पास रेलवे ट्रैक पर चला गया।मोबाइल में सेल्फी,वीडियो के साथ रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक के बगल में लगे हाई वोल्टेज बिजली तार वाले गार्डर पर चढ़ गया। इसी क्रम में वह हाई वोल्टेज बिजली तार के चपेट में आ गया और वह नीचे बालू पर जा गिरा।

हादसे के बाद नीचे में मौजूद दो उनके साथी मौके से फरार हो गए।जिसके बाद ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली।उसके बाद परिजन और ग्रामीण घायल सरवर को उठाकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया।परिजन रेफर छात्र को लेकर नेपाल के विराटनगर नोबेल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए हैं।

अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे परिजनों में जयप्रकाश यादव, अरविंद यादव, संजय यादव,संतोष यादव, सुमन कुमार,रूपचंद यादव, मनीष यादव आदि मौजूद थे।घायल सरवर दो भाई और एक बहन है।बड़ी बहन के बाद भाईयों में वह बड़ा है।

मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य अवधेश यादव ने बताया कि सरवर उनके स्कूल में क्लास 8 का छात्र है और मंगलवार को वह स्कूल से अनुपस्थित रहा।उन्होंने स्कूल मै किसी तरह के मोबाइल लेकर प्रवेश की अनुमति छात्रों को नहीं है।स्कूल डंप करने के ख्याल से ही स्कूल ड्रेस में मोबाइल लेकर घर से निकला था और दो अन्य साथियों के साथ अन्यत्र साइकिल रखकर सेल्फी और वीडियो बनाने रेलवे ट्रैक के गार्डर पर चढ़ा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर