झज्जर, 12 जनवरी (हि.स.)। क्षेत्र में ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। अब शातिरों ने बहादुरगढ़ के एक फैक्टरी में कर्मचारी के क्रेडिट कार्ड से करीब 60 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस चौकी बहादुरगढ़ में शिकायत देकर अपने खाते से चोरी हुए रुपये बरामद करवाने और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता चिरंजीव शर्मा राजस्थान के मूल निवासी है। चिंरजीव ने बताया कि वह नई बस्ती बहादुरगढ़ में दलाल डेयरी के पास रहते हैं और आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के भाग-ए की एक फैक्टरी में नौकरी करते हैं। गत 10 जनवरी को जब वह फैक्टरी में काम कर रहे थे तो करीब पौने 2 बजे उनके मोबाइल फोन में एक कॉल आई। कॉलर ने कहा कि वो आरबीएल एप को डाउनलोड कर लें। इस पर उन्होंने उक्त एप को डाउनलोड कर लिया।
इसके बाद कॉलर ने उनके वाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उसको क्लिक करने के लिए कहा। इस पर क्लिक करते ही उसके क्रेडिट कार्ड से 60 हजार 992 रुपये निकल गए। शहर थाना बहादुरगढ़ की पुलिस ने केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। बहादुरगढ़ जिला पुलिस कमिश्नर मयंक मिश्रा ने नागरिकों को अनजान लोगों से अपनी बैंक डिटेल, आधार नंबर और अन्य गोपनीय जानकारी साँझा नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अपरिचित या किसी अन्य व्यक्ति के लालच में न फंसें। सावधान रहकर इस तरह की ठगा से बचा जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज