नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में शुक्रवार रात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस गोलीबारी में वहां टहल रहे 15 साल के नाबालिग लड़के के पैर में गोली लग गयी है। घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक यह नाबालिग लड़का अपने परिवारीजनों के साथ सीलमपुर के बी ब्लॉक में रहता है। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे खाना खाने के बाद घर के बाहर गली में टहल रहा था। इस दौरान कुछ लड़के वहां पहुंचे और उन्होंने गली में अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान उसे गोली लग गई।
मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
सीलमपुर थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा के अनुसार मौके पर क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है। पीड़ित परिवार ने इस घटना में कुख्यात बदमाश छेनू के परिवार वालों पर आरोप लगाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी