फरीदाबाद, 1 फरवरी (हि.स.)। ऑनलाइन विडियो काल करके क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर 54 हजार 632 रूपए ठग लिए। आरोपी ने खुद को बैंककर्मी बताया। एक व्यक्ति से इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर 2 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए। बल्लभगढ़ के पटेल नगर निवासी रविन्द्र ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 26 जनवरी को उसके पास एक अनजान नंबर से विडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आपको एक बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड बनने के लिए मंजूर हो गया है। केवाईसी करने के लिए आप के आधार कार्ड ,पेन कार्ड की आवश्यकता है। इनको विडियो कॉल पर दिखा दीजिए। उसके बाद उसने मुझसे पूछा कि आप कोई दूसरा क्रेडिट कार्ड यूज करते है, तो मैंने उन्हें बताया की अभी मैं एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज कर रहा हूं। उसने मुझे एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड को विडियो कॉल पर दिखाने को कहा, जैसे ही मैने विडियो पर कार्ड को दिखाया मेरे पास ओटीपी आने लगे। जिसके बाद मेरे क्रेडिट कार्ड से 54 हजार 632 रूपए कट निकलने का मैसेज आया। साइबर क्राइम सैंट्रल फरिदाबाद को सेक्टर-29 के निवासी प्रशांत ने शिकायत दी कि उनके पास अनजान नंबर से टेलीग्राम पर ऐप में पैसे इन्वेस्टमेंट कर मुनाफा कमाने का मैसेज आया। ठगों ने मुझसे एक वेबसाइट पर आई-डी बनवाई और कहा कि आप ने गलत तरीके से इन्वेस्टमेंट कर दिया है और पैसे रिकवरी करने के लिए मुझे पैसे देने होंगे। इस प्रकार से ठगो ने उससे 2 लाख 20 हजार रूपए ठग लिए। दोनों शिकायतों में साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस किसी भी मामले में आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर