बजट से स्पष्ट है कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा हैः गजेन्द्र सिंह शेखावत
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
नई दिल्ली, 1 फ़रवरी (हि.स.)। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस बजट में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद है। यह भारत के युवाओं को आत्मनिर्भरता, किसानों को अधिक आय, नारी शक्ति को सम्मान व स्वाभिमान तथा विशेष रूप से मध्यम एवं निम्न आय वर्ग को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला बजट है।
शेखावत ने कहा कि
पिछले दस वर्षों में दुनिया ने एक नया और सशक्त भारत देखा है। इस बजट से स्पष्ट है कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा है।
विकसित भारत के जनसंकल्प में हर भारतीय को शामिल करते ‘भारत के इस बजट’ के लिए विकासपुरुष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संवेदी व कुशल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक साधुवाद।
उन्होंने कहा कि हमारी विरासत को सुरक्षित करने के मकसद से घोषित, एक समय में एक पांडुलिपि बेहद महत्वपूर्ण कदम है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज घोषित 'ज्ञान भारतम मिशन' भारत को देश भर में पाई जाने वाली इन पांडुलिपियों द्वारा रखे गए अमूल्य ज्ञान और ज्ञान को संरक्षित करने में सक्षम बनाएगा। देश के शीर्ष 50 पर्यटन स्थल स्थलों को चुनौती मोड के माध्यम से राज्यों के साथ साझेदारी में विकसित किया जाएगा।
प्रमुख बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भूमि राज्य द्वारा प्रदान की जानी होगी। इन गंतव्यों के होटलों को बुनियादी ढांचे-सामंजस्यपूर्ण सूची में शामिल किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री ने शनिवार को केन्द्रीय बजट में होमस्टे के लिए मुद्रा ऋण की घोषणा की। इसके साथ होटलों को सामंजस्यपूर्ण योजना में शामिल किया जाएगा। कुछ विदेशी पर्यटक समूहों के लिए वीज़ा में छूट होगी। होटलों को सामंजस्यपूर्ण योजना में शामिल किया जाएगा और निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी में मेडिकल टूरिज्म और 'हील इन इंडिया' को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार भगवान बुद्ध के जीवन और समय से संबंधित स्थलों पर विशेष ध्यान देगी। मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी