हिसार : बैंक अधिकारी बताकर करवाया ऐप डाउनलोड, ठग लिए 90 हजार 

साइबर पुलिस ने ठगी के दोनों आरोपियों को दबोचा

हिसार, 20 नवंबर (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने 90 हजार रुपये ठगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में शाहाबाद के दौलतपुर निवासी शुभम और संदीप शामिल है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बुधवार को बताया कि पकड़े गए ये आरोपी ठगी की राशि जमा करवाने के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते थे। मामले में शिकायतकर्ता से ऐप डाउनलोड करवाकर जिस बैंक अकाउंट में पैसे गए वो उन्होंने ठगों को उपलब्ध करवाया था। इन दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से शुभम को एक दिन के पुलिस रिमांड और संदीप को जेल भेज दिया गया है।

मामले के अनुसार इस संबंध में साइबर थाना में एनसीसीआरपी पोर्टल के माध्यम से 90 हजार रुपये की ठगी के बारे में शिकायत मिली। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 सितंबर को उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई और कॉलर ने अपने आपको इंडसइंड बैंक का रिलेशनशिप मैनेजर बताते हुए क्रेडिट कार्ड से रिलेटिड प्रॉब्लम के बारे में पूछा।

शिकायतकर्ता से उसे कहा कि उसे क्रेडिट कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवाना है। कॉलर ने शिकायतकर्ता को गूगल क्रोम पर इंडसइंड कार्ड सर्च करने की कहकर क्रोम पर सबसे ऊपर खुले लिंक के माध्यम से एक ऐप डाउनलोड करवाकर क्रेडिट कार्ड नंबर डालने को कहा। शिकायतकर्ता द्वारा कार्ड नंबर डालते ही उसके कार्ड से 90 हजार रुपए कटने की मेल उसके पास आई तो शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर