मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियो के साथ डीएम ने की बैठक

पूर्वी चंपारण,15 जनवरी (हि.स.)।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बुधवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।इस दौरान सभी प्रतिनिधियो को मतदाता सूची की अद्यतन जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 07 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। सभी प्रतिनिधि मतदाता सूची का प्रारूप प्राप्त कर एक बार उसका अवलोकन जरूर कर लें।

उन्होने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के 12 विधानसभा क्षेत्र में स्त्री पुरुष निर्वाचक लिंगानुपात 894 से बढ़कर 897 हो गया है इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 14-गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र में हुई है। 10-रक्सौल, 11-सुगौली तथा 12-नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात में सबसे कम बढ़ोतरी हुई है, जिसे बढ़ाने के लिए संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियो को निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात 938, हरसिद्धि में 919 एवं केसरिया विधान सभा क्षेत्र में 905 हो गई है। 7 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप के अनुसार जिला के 12 विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3628236 है जिसमें पुरुष मतदाता 1912884 तथा महिला मतदाता 1715251 हैं,वहीं 91 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

जिला में सबसे अधिक मतदाता 17-पिपरा विधानसभा क्षेत्र में है जिनकी संख्या 358772 है।वर्तमान में जिला में कुल 3511 मतदान केंद्र है। वर्तमान मतदाता सूची शत प्रतिशत मतदाता फोटो पहचान पत्र से आच्छादित है। मतदाता सूची में 4899 सर्विस वोटर चिन्हित किए गए हैं।जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्र पर BLA की नियुक्ति कर दी गई है। बैठक में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त सौरव सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी सुश्री श्वेता भारती, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण सरफराद नवाज व राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर