द्रमुक सांसद स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहने पहुंचे लोकसभा, कार्यवाही दो बार स्थगित
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। लोकसभा में गुरुवार को परिसीमन के मुद्दे पर द्रमुक सांसद स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहने पहुंचे। इसके चलते कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने के बाद थोड़े समय में ही स्थगित कर दी गई। वहीं 12 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी द्रमुक सांसदों के शोर-शराबे के बीच कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने द्रमुक सदस्यों के स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहनने पर नाराजगी जताई। बिरला ने कहा कि सदन नियम प्रक्रिया और मर्यादा से चलेगा और इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। सांसदों को नियम 349 पढ़ना चाहिए। सदन में नियमों का पालन सुनिश्चित कराना उनकी जिम्मेदारी है। इसके बाद उन्होंने कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। वहीं 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी द्रमुक सांसद टी-शर्ट पहने आए और शोर-शराबा किया। इसके बाद कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
द्रमुक सदस्यों ने इस मुद्दे पर सदन के बाहर भी प्रदर्शन किया। उन्होंने स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहने प्रदर्शन किया। इसमें फेयर डिलिमिटेशन की बात लिखी थी। मुद्दा परिसीमन से जुड़ा है और द्रमुक का कहना है कि परिसीमन के बाद दक्षिण राज्यों में सीटों की संख्या कम हो जाएगी।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा