जींद के अमरहेड़ी में बाईपास पर बनेगा अंडरपास

जींद, 20 फ़रवरी (हि.स.)। गांव अमरहेड़ी तथा जींद शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही अमरहेड़ी के ग्रामीणों को बाईपास पर अंडरपास की सुविधा उपलब्ध होगी। अमरहेड़ी के ग्रामीणों की इस मांग को पूरा करने के लिए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने सड़क एवं परिवहन भारत सरकार सचिव वी. उमाशंकर से मेराथन बैठक की। बैठक में अंडरपास के साथ ही रिंग रोड की फाइनल स्वीकृति को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही भारत और हरियाणा सरकार के समन्वय से रिंग रोड की डीपीआर को फाइनल किया जाएगा और आगामी छह माह में केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द रिंग रोड की सुविधा जींदवासियों को उपलब्ध हो सके। गांव अमरहेड़ी के ग्रामीण पिछले काफी समय से डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा से मांग कर रहे थे कि गांव के निकट बाईपास पर अंडरपास बनाया जाए ताकि उन्हें खेतों की तरफ जाने के लिए लंबा रास्ता न काटना पड़े। ग्रामीणों की इस मांग पर डिप्टी स्पीकर लगातार काम कर रहे थे और सड़क एवं परिवहन भारत सरकार सचिव वी. उमाशंकर के साथ बैठक की। बैठक में अमरहेड़ी के ग्रामीणों की समस्या को लेकर अवगत करवाया।

डिप्टी स्पीकर ने गुरुवार को बताया कि इस अंडरपास की ग्रामीणों को बेहद जरूरत है। जिस पर सचिव ने अमरहेड़ी बाईपास पर अंडरपास को स्वीकृति दी। जल्द ही अंडरपास को लेकर काम शुरू होगा। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि अमरहेड़ी बाईपास पर अंडरपास और रिंग रोड, दोनों ही परियोजनाएं जींद के लिए अहम हैं। इन दोनों परियोजनाओं पर जल्द से जल्द काम शुरू होगा। अमरहेड़ी बाईपास पर अंडरपास के लिए स्वीकृति मिल गई है वहीं रिंग रोड की फाइनल डीपीआर तैयार करने के लिए जल्द ही भारत और हरिायणा सरकार के बीच समन्वय बैठक आयोजत कर डीपीआर को फाइनल रूप दे दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर