दोहरी मौत से क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
झांसी, 27 दिसंबर (हि.स.)। पूंछ थाना क्षेत्र में पति-पत्नी ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह उन दोनों का शव खेत में लगे जामुन के पेड़ पर फंदे से लटकते मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अभी तक उनके आत्महत्या करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।
सेसा गांव निवासी शिव प्रकाश सिंह गुर्जर (58) पुत्र नाथू सिंह और उनकी पत्नी रामूराजा (55) गांव में रहकर खेती किसानी करते थे। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी अकेले ही रहते थे। बेटा उनके बड़े भाई के पास रहता था। इन दिनों खेत में दोनों रहकर फसल की रखवाली करते थे। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण खेत में गए, तब शिव प्रकाश एवं रामूराजा का शव एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ था।
थाना प्रभारी जेपी पाल के मुताबिक, प्रारंभिक छानबीन में दोनों के आत्महत्या करने की बात सामने आई है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उनकी मौत की सही वजह मालूम चल सकेगी। दंपति के सुसाइड करने की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया