बनारस मंडल टीम ने जीती राज्य स्तरीय सीनियर महिला हैंडबाल प्रतियोगिता

--खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपने जिले, अपने प्रदेश और अपने देश का नाम ऊंचा करते हैं : अल्पना रितेश

--फाइनल मैच में भिड़ीं बनारस बनाम अयोध्या की टीमें, 17-14 से बनारस मंडल की टीम ने दर्ज की जीत

मुरादाबाद, 05 दिसम्बर (हि.स.)। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ एवं उप्र हैंडबाल संघ के समन्वय से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य स्तरीय सीनियर महिला हैंडबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को बनारस बनाम अयोध्या की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें बनारस मण्डल की टीम ने 17-14 से जीत दर्ज की।

सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम रामगंगा विहार मुरादाबाद में हुए फाइनल मैच सम्पन्न हुआ। इसके बाद पुरस्कार वितरण व समापन समारोह आयोजित हुआ। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका का अल्पना रितेश गुप्ता ने किया। क्षेत्रीय कीडाधिकारी नरेश चन्द्र यादव एवं क्षेत्रीय ओलम्पिक संघ के सचिव डॉ अजय पाठक ने मुख्य अतिथि का बुकें देकर स्वागत अभिनंदन किया।

बनारस बनाम अयोध्या के मध्य हुए फाइनल मैच में बनारस की टीम ने हाफ टाइम तक 10-7 गोल से बढ़त बनाये रखी जो अन्त तक 17-14 बनाकर विजेता टीम बनी। बनारस की ओर से सर्वाधिक गोल नैना ने 6 गोल किये, रेशमा सुमन और प्रीति 3-3 गोल किये। अयोध्या की ओर से राजपति और दिव्या ने 4-4 गोल किये और राधा ने 3 गोल किये जो जीत दर्ज कराने में असफल रहे।

मुख्य अतिथि अल्पना रितेश गुप्ता द्वारा विजेता-उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अल्पना रितेश गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपने जिले, अपने प्रदेश और अपने देश का नाम ऊंचा करते हैं हमें हमेशा अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना चाहिए। खेल में हार और जीत होती रहती है।

खिलाड़ियों को आशीर्वचन एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर स्कालर डेन के निदेशक विवेक ठाकुर, मदालता शर्मा, हरिओम शर्मा, कुलदीप सिंह, ललिता चौहान, नेहा, सीएल वर्मा, अंकित अग्रवाल, प्रदीप सक्सैना, आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक वेजनाथ यादव, नफीस अहमद, संदीप राय, प्रेमप्रकाश, अमित पाण्डेय, सूर्यभान, सूर्यपाल, देवेन्द सिंह, सुधीश सिंह, मोहित, सचिन, नवनीत सिंह रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर