तापी नदी से माता-पिता और पुत्र का शव निकाला

सूरत, 18 अप्रैल (हि.स.)। सूरत के समीप कामरेज में गलतेश्वर स्थित तापी नदी से फायर विभाग ने 3 लोगों का शव नदी से निकाला। टींबा गांव के समीप गलतेश्वर महादेव मंदिर के पास तापी नदी में गुरुवार शाम तीनों डूब गए थे। तीनों माता-पिता और पुत्र बताए गए हैं।

जानकारी के अनुसार कामरेज के गलतेश्वर महादेव मंदिर के समीप तापी नदी में गुरुवार शाम 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई। इनमें एक महिला और 2 पुरुष शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर टीम समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और देर रात महिला का शव बाहर निकाला जा सका। वहीं, शुक्रवार सुबह दो पुरुषों का शव निकाला गया। मृतकों में विपुल प्रजापति (पिता), सरिताबेन प्रजापति (माता) और व्रज प्रजापति (पुत्र) शामिल हैं।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि यह परिवार मूल सौराष्ट्र का रहने वाला था। वे फिलहाल सूरत के चौक बजार में रह रहे थे। मृतक विपुल भाई हीरा कारोबार से जुड़ा था। आर्थिक तंगी के कारण परिवार के सामूहिक आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर