कोरबा: मछली पालन विभाग द्वारा अवैध रूप से परिवहन की जा रही मछली की गई जब्त
- Admin Admin
- Aug 04, 2025

कोरबा 04 अगस्त (हि. स.)। प्रतिबंधित अवधि में अवैधानिक रूप से मत्स्य परिवहन की सूचना मिलने पर मछली पालन विभाग द्वारा आज अम्बिकापुर से कोरबा आ रही जय बजरंग बस सर्विस बस क्रमांक सीजी 15-एबी 0731 को गोपालपुर के पास रोककर तलाशी ली गई ।जिसमें 01 थर्माकोल बॉक्स में मछली पाई गई। पूछताछ करने पर मछली लावारिस होना पाया गया। मछली को जब्त करने की कार्रवाई की गई। विभाग के इस कार्रवाई से अवैध रूप से मछली परिवहन करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



