गंगा में मिला अज्ञात महिला का शव, सलवार की जेब से दिल्ली से हरिद्वार का रेल टिकट मिला
- Admin Admin
- Nov 18, 2024

हरिद्वार, 18 नवंबर (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुल जटवाड़ा के पास गंगा में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। शव एक से दो दिन पुराना है। महिला सफेद रंग का सूट तथा हाथों में लाल रंग के प्लास्टिक के कड़े पहने है।
महिला की सलवार की जेब में दिल्ली से हरिद्वार का एक टिकट भी मिला है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव मिलने की सूचना पर एसडीआरएफ के जवान व एसआई सोनल रावत, कांस्टेबल रवि चौहान व अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजवाया। शिनाख्त के लिए पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला