डिफेंस ग्रुप के 2025 का कैलेंडर भजन सम्राट कन्हैया मित्तल द्वारा लॉन्च.
- Vinod Kumar
- Jan 06, 2025
चंडीगढ़। डिफेंस रियलेटर ग्रुप, जो रियल एस्टेट के साथ-साथ सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों में लंबे समय से सक्रिय है, ने आज अपने नए साल 2025 का कैलेंडर लॉन्च किया। नववर्ष 2025 के कैलेंडर का लॉन्च विश्वविख्यात भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश शर्मा , डायरेक्टर मीरा शर्मा , फाइनेंसियल एडवाइजर रश्मि शर्मा , राजेंद्र बग्गा एवं गौरव बग्गा कि उपस्थिति मे किया। भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने डिफेंस रियलेटर ग्रुप द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों और सामाजिक गतिविधियों की प्रशंसा की। उन्होंने सामाजिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्र निर्माण के प्रति डिफेंस ग्रुप की प्रतिबद्धता को सराहा एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण और योगदान को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया। राकेश शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत कला, साहित्य, खेलकूद और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा रही है। कंपनी ने अपनी जिम्मेदारियों को न केवल व्यवसाय के क्षेत्र में, बल्कि सामाजिक पहलुओं में भी बखूबी निभाया है। डायरेक्टर मीरा शर्मा ने बताया कि डिफेंस रियलेटर ग्रुप पिछले 16 वर्षों से हर वर्ष अपने नववर्ष कैलेंडर को सामाजिक, धार्मिक और पर्यावरणीय विषयों पर आधारित कर लॉन्च करता आ रहा है। इसे समाज में वितरित कर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाता है।