नगर निगम का राजस्व अधिकारी एवं दलाल तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
जयपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की जयपुर नगर-द्वितीय टीम ने जयपुर में कार्रवाई करते हुए करते हुए नगर निगम अलवर के राजस्व अधिकारी युवराज युधिष्ठिर मीणा एवं उसके दलाल मुकेश को परिवादी से तीन लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर-द्वितीय को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फर्म को नगर निगम अलवर क्षेत्र में यूडी टैक्स एकत्रित करने का टेण्डर मिला है। उस टेण्डर की सर्वे रिपोट-डाटा कलेक्शन को वेरिफाई करने एवं टेण्डर प्रक्रिया पूरी करने की एवज में नगर निगम अलवर के राजस्व अधिकारी युवराज युधिष्ठिर मीणा पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। जानकारी के अनुसार एसीबी ने यह कार्रवाई राजस्थान विधानसभा के बाहर गेट नंबर-3 की है। जहां आरोपित युवराज मीणा जयपुर में ही कंपनी के प्रतिनिधि से रिश्वत की रुपये लाने के लिए कहा था और मंगलवार रात अपने एक साथी के साथ डील करने के लिए विधानसभा के बाहर पहुंचा था।
एसीबी की जयपुर नगर-द्वितीय टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश किलानिया के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए राजस्व अधिकारी युवराज युधिष्ठिर मीणा उसके दलाल मुकेश को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार राजस्व अधिकारी युवराज मीणा जयपुर के आमेर के रहने वाले है और उनकी 2012 में अनुकंपा नियुक्ति हुई थी। उनकी पिता की जगह नौकरी लगी थी। अक्टूबर 2024 में अलवर नगर निगम में पोस्टेड हुए थे। इससे पहले जयपुर में जेडीए में पदस्थापित थे। मीणा को लोगों के सामने खुद को हाई प्रोफाइल दिखाना पसंद है। आरोपित युवराज मीणा का चचेरा भाई प्रवर्तन निदेशालय में अधिकारी है। वह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाली टीम में भी था। एसीबी की टीम ने रुपये बरामद करने के बाद मीणा के जयपुर स्थित घर और अलवर ऑफिस में कागजों को खंगाला। कार्रवाई बुधवार सुबह 4 बजे तक चली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश