वायु प्रदूषण कम करने के लिए नाइट सिक्योरिटी गार्ड्स को इलेक्ट्रिक हीटर वितरित करने का अभियान शुरू
- Admin Admin
- Nov 12, 2024
नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने को लेकर दिल्ली सरकार ने नाइट सिक्योरिटी गार्ड्स को इलेक्ट्रिक हीटर वितरित करने का अभियान शुरू किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में विंटर एक्शन प्लान के तहत सुरक्षा गार्डों को बिजली के हीटर वितरित करने के अभियान की शुरुआत की।
गोपाल राय ने कहा कि सभी सरकारी विभागों को आदेश दिया गया है कि वे अपने यहां नाइट शिफ्ट में काम करने वाले गार्ड/कर्मचारियों को हीटर उपलब्ध करवाएं।सर्दियों के मौसम में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 25 सितंबर को 21 फोकस प्वाइंट पर आधारित विंटर एक्शन प्लान की सरकार द्वारा घोषणा की गई थी। सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई अभियान चला रही है जिसमें एंटी डस्ट अभियान, बायो डीकम्पोज़र का छिड़काव, वृक्षारोपण अभियान शामिल है। दिल्ली में सड़कों पर 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन से पानी के छिड़काव का अभियान शुरू किया गया है। दिल्ली के प्रदूषण में ओपेन बर्निग की भी अहम भूमिका होती है।इसे रोकने के लिए सरकार ने 6 नवंबर से एक महीने के लिए दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू किया गया है। टीमें 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओं की निगरानी और उसे रोकने का काम करेंगी। सरकारी विभाग ,आरडब्ल्यूए, निर्माण एजेंसी को सुरक्षा गार्डों को सर्दी से बचने के लिए बिजली के हीटर वितरित करने का निर्देश दिया गया है। इससे खुले में बायोमास और ठोस अपशिष्ट को जलाने को हतोत्साहित किया जा सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी