दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर मतदाता सूचना पर्ची सौंपी
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
नई दिल्ली, 4 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार सुबह से मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से बनाए रखने के सभी इंतजाम करीब-करीब पूरे हो चुके हैं। मंगलवार दोपहर से तमाम मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के कर्मचारी ड्यूटी के लिए रवाना हो चुके हैं। उधर, दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उनकी मतदाता सूचना पर्ची सौंपी। दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी (नई दिल्ली) सनी कु. सिंह और बूथ लेवल अधिकारी सुरेश गिरी थे। उन्होंने राष्ट्रपति को चुनाव आयोग के मतदाता जागरूकता और सुविधा प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि मतदाता सूचना पर्ची में मतदाताओं को उनके लोकतांत्रिक अधिकार का सुचारू रूप से प्रयोग करने में सहायता करने के लिए आवश्यक विवरण शामिल होता है। चुनाव आयोग ने दिल्ली के सभी पात्र मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 5 फरवरी को अपना वोट डालने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी