किसान सभा पझौता क्षेत्रीय कमेटी का अधिवेशन आयोजित, 15 सदस्यीय कमेटी का गठन

नाहन, 2 फ़रवरी (हि.स.)। जिला सिरमाैर में किसान सभा पझौता क्षेत्रीय कमेटी का अधिवेशन रविवार काे आयोजित किया गया, जिसमें 15 सदस्यीय नई कमेटी का गठन किया गया। इस अधिवेशन में 9 पंचायतों से तीन दर्जन से अधिक किसान प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 11 फरवरी को तहसील कार्यालय पर किसानों के मुद्दों को लेकर एक बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार को एक ज्ञापन भी भेजा जाएगा, जिसमें किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय किसान नेताओं ने किसानों के अधिकारों की रक्षा और उनके हितों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर