दडूही पंचायत के लोगों ने नगर निगम में शामिल न होने के लिए उपायुक्त हमीरपुर को ज्ञापन सौंपा

हमीरपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। दडूही पंचायत के लोगों ने नगर निगम में शामिल न होने के लिए उपायुक्त हमीरपुर को एक ज्ञापन सौंपा है। पंचायत प्रधान ऊषा बिरला की अध्यक्षता में सैंकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह को नगर निगम में शामिल न होने के लिए पत्र सौंपा हैं। लोगों की दो टूक है कि वह नगर निगम में किसी भी सूरत में शामिल नहीं होना चाहते हैं। क्योंकि पंचायत मेंं गरीब लोग रहते हैं, जोकि नगर निगम का भारी भरकम टैक्स अदा नहीं कर सकेंगें।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें नगर निगम में शामिल करने से पहले पंचायत के लोगों से राय ली जाए, उसके बाद ही उन्हें नगर निगम मेंं शािमल किया जाए। ग्रामीणों ने उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को दो हफ्ते के अंदर इस पर फैसला लेने की मांग की है कि दडूही पंचायत को जल्द से जल्द नगर निगम से बाहर किया जाए। अगर दडूही पंचायत को नगर निगम से बाहर नहीं किया गया, तो पंचायत के लोग सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगें। ऐसे में दडूही पंचायत को जल्द से जल्द नगर निगम से बाहर किया जाए। क्योंकि गांव के लोग पंचायत में रहना चाहते हैं, उन्हें जबरदस्ती नगर निगम में शामिल न किया जाए।

इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों में दलजीत कुमार, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, बलवीर चंद, दीप कुमार, राजीव कुमार, सीता राम, मनोहर, लाल, जय चंद, जगदीश चंद, वतन सिंह, अमर सिंह, बांकू राम सहित करीब सात दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

   

सम्बंधित खबर