ईपीएस 95 के तहत न्यूनतम पेंशन 9000 रुपये करने की मांग
- Admin Admin
- Feb 13, 2025

सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (हि.स.)। पश्चिमबंग पेंशनर्स वेलफेयर समन्वयक समिति ने गुरुवार को ईपीएस 95 के तहत न्यूनतम पेंशन 9000 रुपये सहित सात सूत्रीय मांग में सिलीगुड़ी क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय में प्रदर्शन किया।
इस दिन पूरे देश के साथ ईपीएस 95 पेंशनभोगियों के लिए न्यूनतम पेंशन 9000 रुपये करने समेत अन्य सात सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के बाद श्रमायुक्त मंत्रालय को अपनी सभी मांगें रखते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
पश्चिमबंग पेंशनर्स वेलफेयर समन्वयक समिति के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें तुरंत पूरी नहीं की गई तो वे आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन करने में बाध्य होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार